खड़गपुर शहर से वृद्ध व युवक सहित दो संक्रमित, 105 नए सैंपल भेजे गए पांच अनिर्णित

खड़गपुर। खड़गपुर शहर से युवक व वृद्ध सहित दो लोगों के संक्रमित हुए हैं। पता चला है कि इंदा बामुनपाड़ा के रहने वाले वृद्ध 66 वर्षीय वृद्ध संक्रमित पाए गए हैं पता चला है कि वृद्ध लाकडाउन के पहले ही अपने बहन के घर आसनसोल गए थे व वहीं लाकडाउन में फंस गए थे चार दिन पहले ही वृद्ध आसनसोल से लौटे हैं वे यहां अकेले रहते हैं पता चला है कि भूख कम लगने, सांस में तकलीफ व स्वाद कम आने जैसे कोरोना के लक्षण आने से शनिवार को वृद्ध चांदमारी अस्पताल में टेस्ट कराया था जो कि सोमवार की रात पाजिटिव निकला। प्रशासन की ओर से वृद्ध को अस्पातल ले जाने की तैयारी चल रही है इधऱ खड़गपुर शहर के ओल्ड सेटलमेंट निवासी 36 वर्षीय युवक के संक्रमित होने की खबर है। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने चांदमारी की ओर से भेजे गए सैंपल में से दो लोगों के पाजिटिव होने की पुष्टि की है जबकि सोमवार को लगभग 105 लोगों का सैंपल भेजा गया जबकि रविवार को भेजे गए चांदमारी के सैंपल में से 5 के परिणाम अनिर्णित आए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *