खड़गपुर शहर के सैंपल से बीते दो दिनों में कुल 63 लोग संक्रमित, चांदमारी से 33, रेल के सैंपल से 30 व आईआईटी के सैंपल से 3 लोग संक्रमित, कुल रोगियों की संख्या लगभग सवा सवा चार सौ पहुंची

 

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के सैंपल से बीते दो दिनों में कुल 63 लोग संक्रमित हो गए हैं जिसमें से चांदमारी के सैंपल से 33 रेल के सैंपल से 30 व आईआईटी के सैंपल से 3 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि कुल रोगियों की संख्या लगभग सवा चार सौ पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात भवानीपुर, सुकांतपल्ली के रहने वाले चार युवा रेलकर्मी संक्रमित हुए है इसमें से दो वागन शाप कर्मी है जबकि एक कैरिज कर्मी व एक अन्य कर्मी है। पता चला है कि ये लोग बाहर  के रहने वाले है व यहं ड्यूटी के कारण घर भाड़ा में लेकर रह रहे थे जबकि शहर व अन्य अन्य संक्रमित लोगों में दो आईआईटी के विद्यार्थी, एक स्वास्थकर्मी है जबकि विधानपल्ली के रहने वाले एक व्यवसायी की रविवार की सुबह मौत हो गई थी जबकि पत्नी व बेटी भी संक्रमित है। इसके अलावा इंदा बामुनपाड़ा के रहने वाले पांच लोग एक साथ संक्रमित हुए हैं उक्त परिवार में पहले ही एक सदस्य संक्रमित था। इधर शनिवार की रात आए रिपोर्ट में खरीदा में मिठाई दुकान चलाने वाले परिवार में चार अन्य लोग संक्रमित हुए हैं ज्ञात हो कि गणेश पूजा के दिन लोगों ने दुकान से मिठाई की खरीदारी की थी अब ऐसे में जब मिठाई दुकान के मालिक व परिवार के अन्य सदस्य खुद ही संक्रमित पाए गए है तो लोगों में चिंता होना स्वाभाविक है।इधर रविवार से उक्त दुकान को बंद कर दिया गया है पता चला है कि बीते दिनों पहले मिठाई दुकान के परिवार के 64 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित होकर कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। उनके परिवार के अन्य लोगों में भी संक्रमण उनसे ही आया होगा। इधर खड़गपुर व आसपास के इलाके में भगवानपुर के 59 वर्षीय रेलकर्मी, मलिंचा की 71 वर्षीय वृद्धा के अलावा, पुरी गेट, खरीदा सहित शहर के लगभग हर इलाके से संक्रमित होने की खबर है जबकि शहर में कुल कोरोना रोगियों की संख्या लगभग सवा चार सौ हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *