कोरोना काल में स्कुल खुलने से मचा बवाल, डीआई ने किया स्कुल का दौरा हेडमास्टर ने मानी गलती

खड़गपुर। कोरोना काल के बीच ही पश्चिम मेदिनीपुर जिला के दासपुर थाना इलाके के गढ़ सरबेड़िया गांव में बीसी राय चंद्र शिक्षा निकेतन में बुधवार को स्कुल खोल पढ़ाई होने से शिक्षा जगत में हलचल मच गया है घटना को लेकर आज डीआई ने स्कुल का दौरा किया तो प्रधानाध्यापक ने अपनी गलती स्वीकारी है उसके खिलाफ शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की तलवार लटक रही है। ज्ञात हो कि कोरोना के चलते समूचे देशभर के स्कुल कालेज बंद है लेकिन दासपुर के सरबेड़िया के बी सी राय स्कुल में बुधवार दसवीं के विद्यार्थियों को ही स्कूल में बुलाया गया था। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से अभिभावक लगातार स्कूल के प्रधान शिक्षक वृंदावन घटक को पत्र लिखकर स्कूल खोलने के लिए आग्रह कर रहे थे। पता चला है कि अभिभावकों के कहने पर ही स्कूल को खोला गया। स्कूल के प्रधान शिक्षक ने बताया कि पत्र लिखकर अभिभावक उनके बच्चों के हो रहे पढ़ाई लिखाई के नुकसान को लेकर चिंतित रहते थे व स्कूल खोलने की मांग करते थे। जिसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से कुछ शर्तों के साथ स्कूल खोलने का फैसला लिया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सावधानी स्कूल को खोला गया जिसमें शुरुआती दिनों में केवल दसवीं के छात्र छात्राएं ही स्कूल आएंगे व स्कूल आने पर छात्रों व शिक्षकों सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा जैसे नियम किए गए थे इधर घटना की खबर पा गुरुवार को शिक्षा अधिकारी ने इलाके का दौरा किया तो प्रधानाध्यापक ने अपनी गलती स्वीकारी इधर मध्य शिक्षा परिषद का कहना है कि रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद दोषी पाए जाने के बाद प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link