Home crime शिलावती नदी से व्यक्ति की लाश बरामद, पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए ली गई

शिलावती नदी से व्यक्ति की लाश बरामद, पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए ली गई

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल महकमा इलाके में शिलावती नदी में बहते हुए आ रही लाश को देखकर नदी किनारे स्थित गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि आज दिन में दासपुर से बहती हुई एक लाश घाटाल की ओर आ रही थी जिसे देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत पुलिस को खबर दी गई बाद में घाटाल थाना पुलिस वहां पहुंचकर जाल की मदद से शव को बाहर निकाला।

शव की शिनाख्त सुकुमार पात्रो(46) नाम से की गई है जो कि दासपुर थाना इलाके के कल्याणपुर का रहने वाला था व बीते शनिवार से लापता था। उसके परिवार द्वारा लगातार उसकी खोज खबर ली जा रही थी। सुकुमार के शव मिलने की खबर सुनकर उसके परिजन पुलिस थाना पहुंचे व उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि आमतौर पर सुकुमार शराब पीकर नदी के पास टहलने जाता था। आशंका है कि शराब के नशे में वह नदी में गिर गया होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here