Home crime पोल्ट्री फार्म में आग लगने से 50 हजार चूजे जल मरे, लाखों का नुकसान, खड़गपुर ग्रामीण थाना के गोमाराशोल की घटना

पोल्ट्री फार्म में आग लगने से 50 हजार चूजे जल मरे, लाखों का नुकसान, खड़गपुर ग्रामीण थाना के गोमाराशोल की घटना

0

खड़गपुर।पोल्ट्री फॉर्म में आग लगने से करीब 50 हजार से ज्यादा मुर्गियों के बच्चे जलकर खाक हो गए। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक फार्म के मालिक को लगभग 25 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। घटना खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के गोमाराशोल गांव की है पता चला है कि गोमाराशोल इलाके में एक कतार में कई सारी पोल्ट्री फॉर्म स्थित है। उनमे से ही एक फॉर्म में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटें व धुंए को देखकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वे लोग कुछ भी नहीं कर पाए और जब तक दमकल आती तब तक वहां रखी सारी मुर्गियां जलकर खाक हो चुकी थी। फार्म मालिक के मुताबिक उसे लगभग 25 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है। पता चला है कि फार्म में कई कर्मचारी भी सोते थे लेकिन गनीमत रही कि किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। मामले की जांच चल रही है।खड़गपुर फायर ब्रिगेड के प्रभारी मुर्मु ने बताया कि लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here