Home crimr नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में शख़्स गिरफ्तार

नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में शख़्स गिरफ्तार

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला थाना इलाके के मालिग्राम गांव के रहने वाले अमल प्रमाणिक नामक व्यक्ति को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि अमल पर आरोप है कि उसने कोरोना के स्वेच्छासेवक नामक पद पर नौकरी दिलाने के बहाने कई लोगों से पैसे ऐठ लिए। दरअसल अमल ने बीते दिनों ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया नाम से एक ऑफिस खोल रखा था जहां पर वह दावा करता था कि लोगों से पैसे लेकर उन्हें कोरोना के स्वेच्छासेवक नामक पद पर नौकरी दिला देगा। इस मामले में उसने कई लोगों से पैसे ले भी लिए। इधर पुलिस को उसके जालसाजी की भनक लगी तो उन्होंने की धरपकड़ का अभियान चलाया लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। बाद में पुलिस ने शांतनु सेनी नामक एक युवक की सहायता से पिंगला बीडीओ ऑफिस से अमल को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले गई। युवक अपनी पत्नी के गहने बेचकर 1 लाख जुटाकर अमल को नौकरी लगाने के लिए दिया था।अमल के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here