Home crime नाबालिग लड़की का यौन शोषण कर गर्भवती बनाने के आरोपी युवक गिरफ्तार देबलपुर सिंहपाड़ा का रहने वाला है युवक, जबकि किशोरी देबलपुर सुकांतपल्ली निवासी है

नाबालिग लड़की का यौन शोषण कर गर्भवती बनाने के आरोपी युवक गिरफ्तार देबलपुर सिंहपाड़ा का रहने वाला है युवक, जबकि किशोरी देबलपुर सुकांतपल्ली निवासी है

0

खड़गपुर। नाबालिग लड़की का यौन शोषण कर गर्भवती बनाने के आरोपी युवक को खड़गपुर शहर थाना पुलिस गिरफ्तार कर लिया है देबलपुर सिंहपाड़ा का रहने वाला है आरोपी युवक(18) जबकि किशोरी देबलपुर सुकांतपल्ली निवासी है। आरोप है कि किशोरी(17) के घर वाले जब घर पर नहीं रहते थे उसी का फायदा उठा युवक ने किशोरी को बहका फुसला यौन शोषण बनाए। युवती का आरोप है कि युवक का उससे बीते छह महीने से संबंध है जिसके कारण वह गर्भवती हो गई है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 376(1), 376(2)(एन) व 6 पास्को एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व गुरुवार को खड़गपुर महकमा अदालत में युवक को पेश किया जाएगा। ज्ञात हो कि महिला पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here