Home crime डकैती के उद्देश्य से मेदिनीपुर शहर के पास इकट्ठा हुए दो दल के 5 सदस्य को मेदिनीपुर कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार

डकैती के उद्देश्य से मेदिनीपुर शहर के पास इकट्ठा हुए दो दल के 5 सदस्य को मेदिनीपुर कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार

0

खड़गपुर। डकैती के उद्देश्य से मेदिनीपुर शहर के पास इकट्ठा हुए दो दल के 5 सदस्य को मेदिनीपुर कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक पहले मेदिनीपुर के समीप धर्मा इलाके से पुलिस ने अली अकबर, विशाल पांडा व बूबई पात्रों नामक 3 लोगों को गिरफ्तार किया। बाद में मेदिनीपुर शहर के तांतीगेड़िया इलाके से सुदीप दत्ता व मानस नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन सभी के पास से पिस्तौल, कारतूस व छूरी बरामद किए है। इन सब के खिलाफ भारतीय दंडविधि धारा के अनुसार 399, 402 व अस्त्र रखने के आरोप में केस दर्ज किया गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन दोनों दलों के बीच में आपस में कुछ संपर्क है या नहीं। इसके अलावा पुलिस इनके पीछे किसी बड़े गैंग का हाथ है कि नहीं यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here