Home corona खड़गपुर शहर में दो और संक्रमित, जिसमें से एक रेल कर्मचारी दूसरा रिटायर्ड रेल कर्मचारी 23 और सैंपल भेजे गए रविवार को, शनिवार के पांच सैंपल अनिर्णित

खड़गपुर शहर में दो और संक्रमित, जिसमें से एक रेल कर्मचारी दूसरा रिटायर्ड रेल कर्मचारी 23 और सैंपल भेजे गए रविवार को, शनिवार के पांच सैंपल अनिर्णित

0

खड़गपुर।  खड़गपुर शहर में रविवार की रात दो और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से एक रेल कर्मचारी है व दूसरा रिटायर्ड रेल कर्मचारी इधर चांदमारी की ओर से 23 और सैंपल भेजे गए जबकि शनिवार को भेजे गए 22 सैंपल में से रविवार को पांच सैंपल अनिर्णित आए हैं। जानकारी के मुताबिक रेल की ओर से भेजे गए सैंपल में से दो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से एक मथुराकाठी एम एस टाइप निवासी 40 वर्षीय लोको कंट्रोल स्टाफ है। पीड़ित पहले से बेहतर है व पत्नी तथा दो बच्चों के साथ रेल क्वार्टर में रहते हैं। इधर छोटा आयमा के रहने वाले 75 वर्षीय रेल कर्मचारी संक्रमित हुए हैं पता चला है कि रेल मुख्य अस्प्ताल में वृद्धावस्था रोग लेकर बीते 12 जुलाई को भर्ती हुए थे जहां इलाज के दौरान उसका टेस्ट लिया गया जो कि रविवार की रात आए परिणाम में पाजिटिव पाए गए। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि रेल के भेजे गए दो सैंपल पाजिटिव निकले हैं जबकि शनिवार को भेजे गए 22 सैंपल में पांच अनिर्णित है जबकि 23 सैंपल रविवार को भेजे गए हैं इधर तीन दिनों की सेनिटाइजेशन व दो दिनों की साप्ताहिक छुट्टी के बाद सोमवार से डीआरएम कार्यलय खुलेगा पता चला है कि इसकी तैयारी की गई है व सोमवार को रेल अधिकारियों के बीच रुटीन बैठक होनी है। इधर डीआरएम कार्यालय के कई कर्मचारियों व उसके परिजनों के संक्रमित होने से कई कर्मचारी व उसके परिजन सशंकित है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here