Home local खड़गपुर शहर थाना के नये भवन का 25वां वर्षपूर्ति मना, यौनकर्मियों व लेप्रोसी कालोनी के लोगों में साड़ी व मास्क वितरित

खड़गपुर शहर थाना के नये भवन का 25वां वर्षपूर्ति मना, यौनकर्मियों व लेप्रोसी कालोनी के लोगों में साड़ी व मास्क वितरित

0

खड़गपुर। खड़गपुर टाउन थाना भवन के 25 साल पूरे होने के अवसर पर खड़गपुर पुलिस की ओर से केक काटकर सेलिब्रेशन मनाया गया।

इस अवसर पर कौशल्या के 30 यौन कर्मियों को साड़ी व मास्क उपहार के रूप में भेंट किया गया

इसके अलावा नीमपुरा के कुष्ट कालोनी में 100 लोगों को साड़ी व मास्क वितरित किया गया।

ज्ञात हो कि आज से 25 साल पहले तक खड़गपुर टाउन थाना रेलवे की एक मकान से चलती थी।

10 अगस्त 94 को तत्कालीन डीजीपी डा. एस.सी गोसाईं ने नये भवन का उद्घाटन किया था उस वक्त खड़गपुर शहर थाना प्रभारी नीलकांत विश्वास थे।

खड़गुपर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने इस अवसर पर केट काट कर 25 वर्षपूर्ति मनाया व थाना परिसर में विद्युतसज्जा की गई थी इस अवसर पर थाना परिसर में आयोजित गेट टूगेटर में विधायक प्रदीप सरकार, ए. पूजा, सरिता झा सहित कई अन्य शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here