Home national खड़गपुर मे सौहार्द, शांति और सेवा भाव से 15 अगस्त मना, कई जगहों हुआ सेवा कार्य

खड़गपुर मे सौहार्द, शांति और सेवा भाव से 15 अगस्त मना, कई जगहों हुआ सेवा कार्य

0

खड़गपुर। खड़गपुर  के मलंचा रोड़ स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण मे १५ अगस्त पर ध्वजारोहण किया गया।

मंदिर ट्रस्ट संचालक मनोज कुमार साह ने इस अवसर पर शहर में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल कायम  रहने की कामना की ।

मधुराकाटी निमपुरा में एनबीआरसी के तरफ से झंडा फहराया गया समाजसेवा से जुड़े कई लोग मौजूद थे,

वही  एमएस टाइप दुर्गा मंदिर में अनुबर्तन्स डाक्टर किचन जो कि लगभग ५ महीनों से गरिबों को मुफ्त खाना खिला रही है

उनके द्वारा आज कन्याओं और माताओं को भोजन कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here