खड़गपुर महकमा अस्पताल के सहायक सुपरिटेंडेंट सोनाली आलू कोरोना संक्रमित पाई गई, 6 और लोग पाए गए पाजिटिव, चांदमारी सेफ होम की प्रभारी है सोनाली, नियमित आ रही थी ड्यूटी

खड़गपुर।  खड़गपुर महकमा अस्पताल के सहायक सुपरिटेंडेंट व कोरोना योद्धा सोनाली आलू कोरोना संक्रमित पाई गई उसके अलावा 6 और लोग संक्रमित पाए गए।  ज्ञात हो कि मेदिनीपुर मेडिकल कालेज के वायरोलोजी लैब के कर्मचारी संक्रमित पाए जाने से लैब बंद है व बीते तीन दिनों से कोई रिपोर्ट नहीं आ रहा है जिसके कारण एंटीजेन टेस्ट ही ज्यादातर कराए जा रहे हैं। खड़गपुर महकमा अस्पताल में कराए गए एंटीजेन टेस्ट में अस्पताल की सहायक सुपरिटेंडेंट सोनाली आलू संक्रमित पाई गई इसके अलावा 6 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए। ज्ञात हो कि सोनाली लगातार ड्यूटी आ रही थी आज भी ड्यूटी थी उसे हल्की सर्दी होने पर एटींजेन टेस्ट कराई तो पाजिटिव पाई गई। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि आज कराए गए एंटीजेन टेस्ट में 6-7 लोग संक्रमित पाए गए जिसमें असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट सोनाली शामिल है। सोनाली अस्पताल के क्वार्टर में ही होम आइसोलेसन में रह कर चिकित्सा कराएगी। चांदमारी अस्पताल में खुले सेफ होम की भी प्रभारी है सोनाली। ज्ञात हो कि इससे पहले अस्पताल के कैंटीन मैनेजर, कैंटीन सहायक व नर्सिंग स्टाफ के परिजन सहित कई अन्य संक्रमित हो चुके हैं जबकि सुरक्षा स्टाफ ने बीते दिनों शालबनी कोविड अस्पातल में दम तोड़ दिया था। इधर सोनाली के संपर्क में आए लोगों क चिन्हित किया जा रहा है ताकि उनलोगों का टेस्ट कराया जा सके व होम क्वारेंटाइन में भेजा जा सके।ज्ञात हो कि सहायक सुपरिटेंडेंट सोनाली का कक्ष अधीक्षक कृष्णेंदु के बगल वाले कक्ष है जिसमें वह काम का निबटारा करती थी। ज्ञात हो कि जिले भर में कोरोना योद्धा लगातार संक्रमित हो रहे हैं।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *