Home national केंद्रीय विद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर में नए संकल्पों के साथ मना स्वतन्त्रता दिवस

केंद्रीय विद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर में नए संकल्पों के साथ मना स्वतन्त्रता दिवस

0

खड़गपुर। केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर  में 15 अगस्त  के अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने राष्ट्रभक्ति युक्त भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम से वातावरण को अत्यंत मनोरम बना दिया ।

विद्यार्थियों के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में भाषण एकल गायन सामूहिक गीत और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।

प्राचार्य संतोष कुमार बल ने अपने भाषण में राष्ट्र के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी क्रांतिकारियों और राष्ट्र भक्तों को नमन किया

तथा स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से बताया, भारतीय संविधान ने हमें जो अधिकार दिए हैं और उसको बनाए रखने के लिए जिन कर्तव्यों को निर्वाह करने का हमारा दायित्व है ।

उनके बारे में बताया तथा राष्ट्र निर्माण के लिए आधुनिक पीढ़ी में संस्कारों को बनाए रखने की आवश्यकता है, इसके लिए भी विशेष रूप से कहा ।

शिक्षा और संस्कार को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की नई नीति और नए कार्यक्रमों के बारे में सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को संदेश दिया,

कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य चंद्रशेखर सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी  का आभार व्यक्त किया तथा सभी को धन्यवाद कहा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here