आइएनटीटीयूसी ने अपने समर्थकों को काम देने की मांग को लेकर किया हंगामा, आईआईटी खड़गपुर के बलरामपुर स्थित नए अस्पताल में काम देने की मांग, निर्मल घोष, चंदन सिंह ने दिया नेतृत्व

खड़गपुर। आईआईटी खड़गपुर के बलरामपुर स्थित नए अस्पताल में काम देने की मांग को लेकर आइएनटीटीयूसी की ओर से हंगामा किया गया। आंदोलन का नेतृत्व आइएनटीटीसूयी नेता निर्मल घोष, व वार्ड नंबर 29 के पूर्व पार्षद चंदन सिंह कर रहे थे। ज्ञात हो कि आईआईटी खड़गपुर के नए अस्पातल का ओपीडी विभाग जल्द चालू होने वाला है जिसके पहले आईआईटी प्रबंधन की ओर से अपने कर्मचारियों को लेकर साफ सफाई कराया जा रहा था आइएनटीटीयूसी को जब यह बात पता चला तो आज अपने समर्थकों को लेकर निर्मल घोष व चंदन सिंह अस्पातल परिसर के मेन गेट में पहुंच गए व हंगामा किया बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला सामयिक तौर पर शांत हुआ। आईएनटीटीयूसी का कहना है कि स्थानीय उसके समर्थक मजदूरों को काम पर रखा जाए पर प्रबंधन युनियन के साथ वार्ता को तैयार नहीं दिखी। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो. आसिफ सनी का कहना है कि अस्पातल का ओपीडी विभाग जल्द खुलने वाली है उक्त अस्पताल को लेकर आज श्रमिक आंदोलनरत रहे उन्होने माना कि स्थिति तवानपूर्ण पर नियंत्रण में है। इस संबंध में आईआईटी प्रबंधन की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। ज्ञात हो कि मंगलवार को आईआईटी का 70वां फाउंडेशन दिवस है। ज्ञात हो कि बीते दिनों बीजेएमटीयू के साथ निर्मल घोष समर्थक भिड़ गए थे जिसमें दोनों पक्ष के लगभग दर्जन भर लोग कमोबेश घायल हुए थे उक्त मामले में बीजेएमटीयू नेता शैलेंद्र सिंह व आइएऩटीटीयूसी नेता निर्मल घोष सहित कई लोगों के खिलाफ खड़गपुर ग्रामीण थाना में शिकायत दर्ज हुआ था व कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *