रेल अधिकारी के घर से लाखों की चोरी, लाखों रु नगद, सोने, चांदी व डायमंड के जेवरात गायब स्निफर डॉग की ली गई मदद एएसपी सहित वरीय पुलिस अधिकारी ने किया घटनास्थल का दौरा

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। साउथ साइड स्थित रेल अधिकारी के घर से लाखों रु नगद, सोना, चांदी व डायमंड के जेवरात चोरी हो गए है। घटना की जांच के लिए स्निफर डॉग की मदद ली गई है घटना की जांच के लिए एएसपी सहित वरीय पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर रेल मंडल के पूर्व सीनियर डीओएम विनीत कुमार के घर से चोरों ने शनिवार की रात चोरी कर ली घटना के संबंध में रविवार को खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज की गई है। पता चला है कि विनीत कुमार का खड़गपुर से तबादला हो गया है व कुछ दिन पहले वे खड़गपुर के बंगला छोड़ कोलकाता में ड्यूटी ज्वाईन कर चुके हैं यहां पर वे सुरक्षा के लिए गार्ड रखे हुए थे लेकिन शनिवार की रात चोरी की उक्त घटना घटी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10से 14 सोने के सिक्के, चार लाख रु नगद, 3से 4 किलो के चांदी के जेवरात व व दो डायमंड की चूड़ियां गायब हो गए हैं। पुलिस का मानना है कि तोड़फोड़ नहीं हुई है व चाबी को उसके जगह से निकाल घटना को अंजाम दिया गया है इसलिए सुरक्षागार्डों से भी पूछताछ संभव हैं। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार की रात खड़गपुर के पूर्व सीनियर डीओएम के घर से नगद, जेवरात व कई कीमती वस्तुएं चोरी हो गई है मामले में थाना में शिकायत दर्ज की गई है इधर शिकायत मिलने के बाद खड़गपुर के एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, एसडीपीओ सुकमल कांति दास सहित कई अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया व जांच के लिए स्नीफर डॉग का भी उपयोग किया गया पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। इधर चोरी की बड़ी वारदात से रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *