खड़गपुर। अयोध्या में भगवान राम के बनने वाले भव्य मंदिर के होने वाले भूमि पूजन के लिए खड़गपुर की मिट्टी की पूजा कर अयोध्या भेजा गया। खड़गपुर शहर के गोलबाजार राम मंदिर प्रांगण की मिट्टी को राममंदिर में ही पूजा कर भेजा गया। अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि खड़गपुर के श्रीराम भक्तों की ओर से कूरियर से भेजी गई मिट्टी पहले नागपुर के हेडगेवार भवन जाएगी जहां से अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा। खड़गपुर वासियों की ओर से मिट्टी के सथ बधाई पत्र भी भेजा गया है 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में हो रहे भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। ज्ञात हो कि तकरीबन तीन दशक पहले कारसेवा के समय खड़गपुर से बड़ी मात्रा में विहिप के सहयोग से ईंटे भी भेजी गई थी। तत्कालीन भाजपा नेता प्रदीप पट्टनायक का कहना है कि सन 91 के समय उसने दो से तीन बार अय़ोध्या जाकर मंदिर आंदोलन के लिए गिरफ्तारी दी थी शहर में कई जगहों पर ईंट पूजा का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।आज के कार्यक्रम में किशोर कुमार, अभिजीत मंडल, डी वेणुगोपाल राव, आनंद राव, पी मोहन राव व अन्य शामिल हुए।
Leave a Reply