ट्रेन हाकर की लाश तालाब से बरामद, हत्या की आशंका

खड़गपुर। ट्रेन में चाय बेचने वाले अनु नंदी नामक 40 वर्षीय हाकर की लाश पुलिस ने बेलदा थाना के तालाब से बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात अनु के पड़ोसी ने अनु को घर से बुला ले गए उसके बाद से लापता था शनिवार को अनु की लाश तालाब से बरामद हुई जहां तालाब के पास से शराब की बोतल भी पड़ी हुई मिली। अनु के दोस्तों का आरोप है कि अनु की हत्या कर तालाब शव मे फेंक दिया गया। पता चला है कि अनु ट्रेन में हाकरी करता था लेकिन लाकडाउन के कारण गांव में ही जो काम मिल जाता था वही करता था। अनु गुरुवार को घर में पत्नी के साथ सुपारी काट रहा था तभी पड़ोसी घर से बुला ले गए व तभी से लापता हो गए। इस संबंध में परिजन ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कर रही है  पुलिस लाश को बरामद कर मामले की जांच कर रही है। बेलदा थाना प्रभारी अमित मुखर्जी का कहना है कि शरीर में बाहरी आघात के चिन्ह नहीं मिले है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *