चांदमारी अस्पातल में दो लोग कोरोना पाजिटिव पाए जाने से कुल 32 लोग क्वारेंटाईन में सबसे ज्यादा नर्से गई क्वारेंटाईन में, 14 अस्पताल कर्मियों का लिया गया स्वैब सैंपल, परिसेवा बाधित

खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अस्पताल  में दो लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से दोनों वार्डों को अस्थाई रूप से बंद कर वहां भर्ती ज्यादातर मरीजों को छुट्टी दे दिया गया जबकि कुछ को दोतल्ले में शिफ्ट किया गया है जबकि कुल 32 लोग क्वारेंटाईन में गए हैं व 14 लोगों का स्वैब लिया गया है कर्मचारियों के क्वारेंटाईन में जाने से अस्पताल परिसेवा में बाधा आई है। ज्ञात हो कि अस्पताल परिसर के मेल मेडिकल व फीमेल मेडिकल वार्ड से एक सुरक्षाकर्मी व्यक्ति और एक चिकित्सा करा रही वृद्ध महिला संक्रमित पाई गई जिसके बाद दोनों को कोविड-19 अस्पताल में ले जाया गया इधर अस्पताल के मेल पर फीमेल वार्ड को सील कर बाकी मरीजों को छुट्टी दे दी गई है या ले लिया गया है वहीं इन लोगों के संपर्क में आए कुल 32 लोगों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है जिसमें से ज्यादातर नर्स है। इधर अस्पताल कर्मियों का कहना है कि सिर्फ एक या दो वार्डों को बंद करने से इसका रोकथाम नहीं किया जा सकेगा बल्कि पूरे अस्पताल को ही कुछ दिनों के लिए बंद कर पूरे अस्पताल परिसर को सेनिटाइज करना चाहिए। इस मामले में खड़गपुर महकमा अस्पताल के मुख्य डॉक्टर कृष्णेन्दु मुखर्जी ने बताया कि अस्पताल के कुल 32 लोग क्वारेंटाईन में गए हैं जबकि 14 लोगों का सैंपल लिया गया है कुछ अन्य का भी जल्द ही लिया जाएगा। ज्ञात हो कि इससे पहले चांदमारी के कैंटीन ठेकेदार व किशोरवय के सहयोगी भी संक्रमित हो गए थे हांलाकि दोनों फिलहाल स्वस्थ है उस वक्त कुछ दिनों के लिए कैंटीन बंद रखा गया था व कैंटीन कर्मचारियों को क्वारेंटाईन किया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *