खड़गपुर शहर से रविवार को लाकडाउन तोड़ने सहित अन्य मामलों में 66 लोग धराए







खड़गपुर। खड़गपुर के आंशिक लाकडाउन के दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने अभियान चलाकर खड़गपुर शहर से लाकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 54 व प्रवेंटिव मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया हांलाकि सभी लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। ज्ञात हो कि बदले हुए समय सारिणी का आज पहला दिन था प्रशासन की ओर से सुबह 6 से 10 व दोपहर 3 से शाम 5-30 तक दुकान खोलने के नियम का बदलाव करते हुए रविवार से सुबह 6 से दोपहर डेढ़ बजे तक का समय तय कर दिया गया था
हांलाकि उसके बाद पूर्ण लाकडाउन के नियम लागू थे जिसमें सिर्फ मेडिकल जैसी सुविधाएं ही उपलब्ध थी इधर मास्क ना पहनने व तय समय से ज्यादा समय तक दुकान खोलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया व गोलबाजार, गिरि मैदान सहित शहर भर में कई जगहों में धरपकड़ भी हुई। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि रविवार को लाकडाउन के उल्लंघन का दोषी पा सुबह में 6 व रात में अभियान चला कुल 48 व 12 निषेधात्मक गिरफ्तारी की गई है। इधर एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने खड़गपुर के दूसरे दिन के बंद को लेकर आम लोगों की ओर से किए गए सहयोग के लिए संतोष जताया है।

