खड़गपुर व आसपास के ग्रामीण इलाकों से कुल सात लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पता चला है कि रेल अस्पताल से भेजे गए सैंपल में से चार लोग कोरोना पाजिटिव है जबकि खड़गपुर महकमा अस्पताल से भेजे गए तीन लोग। डीआरएम कार्यालय में कार्यरत ट्राफिक निवासी कोरोना पाजिटिव पाए गए कंट्रोलर कर्मचारी के संपर्क में आने से 32 वर्षीय पत्नी व 10 वर्षीय बेटा भी पाजिटिव पाया गया है। जबकि खड़गपुर रेल मुख्य अस्पताल में कार्यरत झपाटापुर निवासी 52 वर्षीय अधिकारी भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।इधर उलबेड़िया पीडब्लयूआई विभाग में ट्रेकमैन पद पर कार्यरत 49 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। ज्ञात हो कि बारबेटिया निवासी ट्रेकमेन की पत्नी पहले ही कोरोना पाजिटिव पाई गई थी व पति पत्नी दोनो होम आइसोलेसन में थे अब पति भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इधर चांदमारी अस्पताल में जो 20 इंकक्लुसिव आए थे उसमें से तीन कोरोना पाजिटिव होने की खबर है। खड़गपुर ग्रामीण थाना के श्यामराईपुर गांव निवासी 24 वर्षीय युवक भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जबकि इंदा की रहने वाली50 वर्षीय महिला व 20 वर्षीय युवा भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि सोमवार को जो 20 सैंपल इनकनक्लूसिव थे उसमें से 3 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि मंगलवार को फिर से 15 इंकंक्लुसिव हुए हैं मंगलवार को नए 110 लोगों का सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया है।
खड़गपुर व आसपास इलाके के कुल सात लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए ज्यादातर लोग रेल कर्मचारी व उससे संक्रमित हुए लोग
रघुनाथ प्रसाद साहू
Leave a Reply