खड़गपुर में ज्यादातर लोग घरों में ही पढ़ेंगे बकरीद की नमाज, शांतिपूर्ण बकरी ईद मनाने के लिए खड़गपुर ग्रामीण थाना में भी बैठक

खड़गपुर, खड़गपुर में भी शनिवार को बकरीद का पालन किया जाएगा लेकिन प्रशासन की ओर से सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध लगाने के बाद ज्यादा लोग अपने घरों में ही बकरीद की नमाज अदा करेंगे। खड़गपुर नगरपालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन शेख हनीफ ने कहा कि बकरीद, कुर्बानी का त्योहार होता है। अल्लाह की खातिर मुसलमान लोग कुर्बानी देने के लिए सदैव तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा लोग घर पर ही बकरीद की नमाज अदा करेंगे। मस्जिदों में कुछ सीमित संख्या में भी लोग आकर नमाज अदा करेगे। त्यौंहार को लेकर खड़गपुर लोकल थाना में भी गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें एएसपी काजी शम्सुद्दीन अहमद, एसडीपीओ सुकोमल कांति दास, थाना के ओसी मोहम्मद आफिस सनी समेत कई मस्जिदों के इमाम भी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने सभी लोगों से सरकारी नियमों का पालन कर शांतिपूर्वक बकरीद मनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *