खड़गपुर नगरपालिका इलाके में 9 कोरोना पाजिटव, रेल के पांच, मलिंचा के दो, खऱीदा में महिला व विधानपल्ली में युवती संक्रमित, दोनों को शालबनी अस्पताल ले जाया गया

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका इलाके में बुधवार को कुल 9 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से रेल के पांच व चांदमारी के भेजे गए 4 सैंपल है चांदमारी के भेजे गए सैंपल में से खरीदा व विधानपल्ली निवासी के अलावा मलिंचा के दो लोग है। ज्ञात हो कि खऱीदा के वार्ड संख्या 8 के बंगालीपाडा में एक महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है जो कि रिटायर्ड रेलकर्मी व समाजसेवी के परिवार से जुड़ी है जबकि वार्ड 17 विधानपल्ली माता मंदिर के समीप रहने वाली  एक युवती कोरोना पाजिटिव पाई गई है।  वार्ड 10 में आईआईटी पूर्व कर्मी के परिजन बिसाल पाड़ा में संक्रमित हुए हैं जिसमें से एक महिला व दूसरा पुरुष है। वार्ड आठ के पूर्व टीएमसी पार्षद दीपेंदु पाल ने बंगाली पाड़ा में एक कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई  है व घर के लोगों को होम क्वारेंटाईन किया जा रहा है जबकि रोगी को कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। इधर रेल अस्पताल की डाक्टर नीमपुरा निवासी है। वार्ड 13 के पूर्व टीएमसी पार्षद वेंकटरमणा व भाजपा नेता रघुराम ने बताया कि बी टाइप में रहने वाली महिला डाक्टर के कोरोना पाजिटव पाए जाने की खबर के बाद स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया गया है। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी  ने बताया कि चांदमारी से जो 76 सैंपल मंगलवार को भेजे गए थे उसमें से 18 अनिर्णित है सनद रहे कि मंगलवार को भेजे गए 76 सैंपल में जवानों के नहीं है जवानों का अंतिम सैंपल सोमवार को लिया गया था इसका मतलब खड़गपुर शहर के लिए गुरुवार भी अच्छी खबर रहने की गुंजाइश काफी कम है। इसलिए जानकारों का कहना है कि लोगों को सरकारी लाकडाउन नियमों का पालन करना चाहिए मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी है पता नहीं टेस्टिंग के अभाव में कितने रोगी हमारे आसपास घूम रहे हैं। खड़गपुर नगरपालिका इलाके में जो 9 मामले पाए गए हैं। उसमें से  7 टाउन थाना क्षेत्र के हैं जबकि बाकी दो ग्रामीण थाना के अंतर्गत आते हैं। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि खरीदा की महिला व विधानपल्ली के युवती को शालबनी अस्पताल ले जाया जा रहा है व कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। ज्ञात हो कि बुधवार की रात खड़गपुर महकमा में 26 व पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 42 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *