खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी थाना के कुसुमपुर ग्राम पंचायत इलाके में लोगों का अमानवीय चेहरा देखने को मिला जब गांव वालों ने मिलकर मामूली बात पर पिता पुत्र की पहले लाठी डंडो से खूब पिटाई की व फिर लहूलुहान अवस्था में हाथ पांव बांधकर झुलसने के लिए रास्ते में फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक विमल बाग नामक पिता जिनका इलाके में एक बड़ा सा कुंवा है। इलाके के जब कोई भी नल नहीं था तब सभी लोग उसी कुंए का पानी व्यवहार करते थे जिसके लिए उन्होंने कभी मना नहीं किया था। अब उस इलाके में कई ट्यूबवेल लग जाने के बाद भी लोग उसी कुआं से पानी भरते थे। जब विमल के मना करने पर भी लोगों ने उनके कुएं से पानी लेने नहीं छोड़ा तो वे आज अपने बेटे को लेकर आए व कुंवा को बेड़ा लगाकर घेरने की कोशिश की। जब लोगों ने उन्हें ऐसा करते देखा तो लाठी-डंडों से दोनों बाप बेटे की पिटाई करनी शुरू कर दी। बाद में दोनों का हाथ पैर बांधकर भी पिटाई की व फिर ऐसे ही लहूलुहान अवस्था में छोड़ दिया। घटना के काफी देर के बाद पुलिस को खबर मिली तो वह इलाके में पहुंची व दोनों को जख्मी अवस्था में बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया व गांव वालों से पूछताछ कर रही है।
Leave a Reply