इएफआर जवान सहित खड़गपुर शहर में तीन कोरोना पाजिटिव, खरीदा के युवक व रेलकर्मी की मौत, मीत कुमार ने इंदा कंटेनमेंट इलाके का दौरा कर नाकेबंदी की

                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। इएफआर जवान सहित खड़गपुर शहर व ग्रामीण ब्लाक में गुरुवार की रात तीन कोरोना पाजिटिव पाए गए जिसमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि जवान को कोविड अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मादपुर के पपरआड़ा गांव के वाशिंदा रेलकर्मी की तबियत बिगड़ने पर उसे खड़गपुर रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गुरुवार को उसका सैंपल लिया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई बाद में मृतक कोरोना पाजिटिव निकला। इधर खरीदा राजग्राम के आदिवासीपाड़ी के रहने वाल एक युवक कोरोना पाजिटिव निकला तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में दाखिल किया गया था सैपल में शुक्रवार की रात पाजिटिव निकलने पर पुलिस इलाके को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है इधर शनिवार की सुबह युवक की मौत हो गई वार्ड पूर्व पार्षद दीपेंदु पाल ने बताया कि युवक की मौत हो चुकी है उसका गोलाबाजार में दुकान था बीते कई माह से घर में ताला पड़ा हुआ था बीते दिनों राजोग्राम के घर में युवक अपने परिजन के साथ रहने लगा था। इधर ईएफआर जवान भी कोरोना पाजिटिव हुआ है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि जवान नदिया जिले का रहने वाला है व ट्रेनिंग के लिए सलुवा पहुंचा था जहां तबितय बिगड़ने पर बीते बीते 8 तारिख से आइसोलेसन में था जवान को मेदिनीपुर आयुष अस्पताल में दाखिल किया गया। इसके अलावा कई जवानों के सैंपल लिए जा रहे है जो लोग जवान के संपर्क में आए थे। ज्ञात हो कि बुधवार को भेजे गए सैंपल में से पांच अनिर्णीत रहे थे जिसमें से मादपुर के रेलकर्मी पाजिटिव निकला जबकि गुरुवार के सैंपल से राजोग्राम के युवक व इएफआर जवान पाजिटिव रहे इधर शुक्रवार को भेजे गए सैंपल के रिपोर्ट शनिवार की रात आएगी। ज्ञात हो कि खड़गपुर ग्रामीण व शहर मिलाकर अब तक कोरोना से छह लोगों की मौत हो चुकी है हांलाकि स्वास्थय विभाग के अनुसार उसमें से कई मामले को-मार्बिडिटी है। इधर शुक्रवार  को इंदा वार्ड संख्या 2 न्यूटाउन इलाके के कंटनमेंट जोन का रिमाडिफाइड कर नाकेबंदी की गई जिसमें प्रोबेशनरी आईपीएस मीत कुमार, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व अन्य वरीय पुलिस अधिकारी शामिल हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *