रेल दुकानदारों के सेस दर में 80 फीसदी कटौती से दुकानदारों को राहत, रेलवे बोर्ड ने सेस दर में रिवाइज किया है, नया दर चुकाए दुकानदारः सीनियर डीसीएम श्रेय लेने की राजनीतिक दलों में लगी होड़, दिलीप ने इसे उपलब्धि बता वीडियो जारी किया तो प्रदीप ने डैमेज कंट्रोल के लिए जवाबी वीडियो जारी कर कहा बाकी समस्या का भी कर दे समाधान

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। रेल दुकानदारों के सेस दर में लगभग 80 फीसदी कटौती से दुकानदारों ने राहतकी सांस ली है इधर मसले को लेकर श्रेय लेने की राजनीतिक दलों में होड़ दिखी सांसद दिलीप ने इसे उपलब्धि बता वीडियो जारी किया तो प्रदीप ने भी जवाबी वीडियो जारी कर कहा बाकी समस्या का भी कर दे समाधान। ज्ञात हो कि रेल की ओर से सन 16 से 21 तक के लिए सेस दर घोषित किया गया था जिसे लेकर व्यापारी आंदोलित थे इधर रेल बोर्ड की ओर से सेस दर में लगभग 80 फीसदी की कमी कर दी गई है जिसे लेकर सांसद दिलीप घोष ने वीडियो जारी कर रेल प्रशासन को साधुवाद देते हुए अपने व पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कार्यों का जिक्र किया व कहा कि अन्य राजनीतिक दलों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। मसले को लेकर भाजपा की ओर से शनिवार को प्रेस मीट भी आय़ोजित किया गया जिसमें सेस के कम होने के लिए सांसद के डीआरएम के साथ की गई बैठकों व रेल बोर्ड के अधिकारियों के साथ की गई बातों व प्रयासों को जिक्र करते हुए सांसद को क्रेडिट दिया गया

जिसके बाद टीएमसी भी डैमेज कंट्रोल में उतर गई व सांसद के वीडियो में अन्य राजनीतिक दलों की ओर से मसले पर कुछ ना करने पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि उसने भी डीआरएम के समक्ष मुद्दे को उठाया था प्रदीप ने डीआरएम को सेस कम करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मसले पर किसी को श्रेय नहीं लेना चाहिए उसने सांसद से गोलबाजार के बिजली सहित अन्य समस्याओं का भी समाधान करने की चुनौती दे डाली। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने सेस दर में रिवाइज किया है व  नया दर दुकानदार को चुकाना होगा। भाजपा का कहना है दुकानदारों को अब  717 के बजाय 144 रु प्रतिमाह या 8604 रु के बजाय 1,720 रुपये सालाना भुगतान करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *