Home Politics राहुल के खिलाफ खड़गपुर शहर थाना में शिकायत

राहुल के खिलाफ खड़गपुर शहर थाना में शिकायत

0

 खड़गपुर। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने से भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राहुल सिन्हा के खिलाफ तृणमूल की महिला नेत्री प्रियंका शी की ओर से खड़गपुर टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें टिप्पणी को लेकर अविलंब राहुल सिन्हा के गिरफ्तारी की मांग की गई।

इस अवसर पर प्रियंका ने आरोप लगाया कि कोलकाता के धर्मतला में ममता बनर्जी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल सिन्हा ने आपत्तिजनक वक्तव्य दिया जो कि किसी भी महिला के लिए शोभनीय नहीं है राज्य की एक सम्मानित मुख्यमंत्री के विरुद्ध इस तरह के भाषा का प्रयोग निंदनीय है। प्रियंका का आरोप है कि राहुल ने कहा कि ‘ममता जहां से आई है . . . . . .’  शिकायत करने थाना पहुंची टीएमसी की पूर्व पार्षद कल्याणी घोष ने बताया कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है हांलाकि पुलिस की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here