Home corona पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक ही दिन में बीडीओ, पुलिस कर्मी सहित कुल 42 पाजिटिव

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक ही दिन में बीडीओ, पुलिस कर्मी सहित कुल 42 पाजिटिव

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीडीओ पुलिसकर्मी सहित कुल 42 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। ज्ञात हो कि गुरुवार को जिले से कुल चार मामले ही दर्ज होने से प्रशासन थोड़ी राहत की सांस ली थी पर दूसरे दिन ही 42 पाजिटिव होने से फिर से चिंती की लकीरें बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोणा ब्लाक-1 के बीडीओ अभिषेक मिश्रा शुक्रवार की रात करोना पाजिटिव पाए गए हैं प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि बीडीओ को शनिवार को इलाज के लिए सालबनी कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। हालांकि चंद्रकोना के वीडियो का कोई भी फास्ट ट्रेवलिंग रिकॉर्ड नहीं है फिर भी उनमें कोरोना के संक्रमण कहां से आए यह जांच का विषय है। जबकि बेलदा थाना के जोड़ागेड़िया पुलिस फांड़ी में बीते दिनों एक एसआई के संक्रमित होने के बाद पूरे थाने को सेनिटाइज किया गया था व कई पुलिसकर्मी व अन्य स्टाफ का सैंपल लिया गया था जिसमें से  शुक्रवार की रात दो कांस्टेबल कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इधर खड़गपुर शहर में तीन व ग्रामीण थाना में एक मामला दर्ज हुए हैं सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में इन 42 को जोड़ लिया जाए तो 659 मामले है। इधर पूर्व मेदिनीपुर में लगभग साढ़े सात सौ मामले हो चुके हैं जबकि झाड़ग्राम में भी शुक्रवार को कोरना पाजिटिव के मामले आए हैं गुरुवार तक झाड़ग्राम में 28मामले है जिसमें बढोत्तरी दर्ज शुक्रवार को हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here