ट्रेन यात्री ने मोबाइल छिनताई बाज को दौड़ा कर पकड़ा, हुआ जख्मी, बागनान का युवक सिकंदराबाद से लौट रहा था घर







खड़गपुर। ट्रेन यात्री मसूद मल्लिक ने मोबाईल छिनताई बाज राजू दास को दौड़ा कर इंदा में पकड़ा बाद में आरोपी युवक के खिलाफ खड़गपुर जीआरपी में मामला दर्ज किया गया है शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक हावड़ा जिला के बागनान थाना के ओलनापाड़ा के रहने वाले 24 वर्षीय मसूद मल्लिक सिकंदराबाद में रहकर काम करता था लाकडाउन के कारण वह अपने घर वापस आ रहा था भुवनेश्वर में उसने भुवनेश्वर- हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन पकड़ कर आ रहा था खड़गपुर में दोपहर में ट्रेन के खुलते ही खड़गपुर बस स्टैंड के रहने वाले राजू दास ने मसूद के मोबाईल को झपट ट्रेन से कूद कर भागा मसूद भी उसके पीछे दौडा कर पीछा किया व आखिरकार इंदा बामुनपाड़ा में यानि लगभग ढ़ाई से तीन किमी दूर दौड़ा कर पकड़ा। मसूद का ,कहना है कि उसे पकड़ने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की इस दौरान चलती ट्रेन से छलांग लगाने के कारण मसूद को चोटें आई है। उसके बाद उसे आरपीएफ के सहयोग से लाया गया व जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज की गई। खड़गपुर जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के वक्त ट्रेन स्लो थी राजू के खिलाफ धारा 379 व 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है शुक्रवार को राजू को अदालत में पेश किया जाएगा मसूद सड़क मार्ग से खड़गपुर से अपने घर के लिए रवाना हो गया।