Home corana खड़गपुर के आरपीएफ संक्रमित जवानो की संख्या 12 पहुंची, सुभाषपल्ली मेन गेट के ठेलाचालक की बेटी भी पाजिटिव

खड़गपुर के आरपीएफ संक्रमित जवानो की संख्या 12 पहुंची, सुभाषपल्ली मेन गेट के ठेलाचालक की बेटी भी पाजिटिव

0

                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। आरपीएफ के कुल सात जवान  कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं सभी जवानों को रेल मुख्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि सुभाषपल्ली की युवती को भी कोविड अस्पताल ले जाने की तैयारी है। ज्ञात हो कि बीते दिनों एक जवान के संक्रमित होने के बाद उसके संपर्क में आए जवान संक्रमित हुए हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि 20 परिणाम पेंडिंग थे जिसमें से मंगलवार को 7 संक्रमित हुए हैं जिससे बीते पांच –सात दिनों में कुल 12 जवान संक्रमित हुए हैं। रेल प्रशासन की ओर से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर संपर्क में आए कुल 70 लोगों का परीक्षण कराया गया था जिसमें से सोमवार तक लगभग 50 जवानों के सैंपल परिणाम आ गए थे। ज्ञात हो कि लगभग तीन माह पहले भी दिल्ली से आए खड़गपुर रेल मंडल के लगभग एक दर्जन जवान संक्रमित हो गए थे हांलाकि वे सब पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं। रेल प्रशासन को उम्मीद है कि बीते दिनों संक्रमित हुए 12 जवान भी जल्द स्वस्थ हो घर लौंटेंगे।   इधर दो दिन पहले सुभाषपल्ली मेन गेट इलाके में कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले ठेले चालक की बेटी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाई गई पता चला है सुभाषपल्ली वार्ड 19 की रहने वाली है युवती। ज्ञात हो कि ठेलाचालक का उड़ीसा ट्रेवल रिकार्ड था। टीएमसी नेता राजू गुप्ता ने बताया कि सुभाषपल्ली में युवती के संक्रमित होने की खबर मिली है।  इधर सोमवार को पाजिटिव पाई गई वृद्धा को पुलिस शिनाख्त कर ओल्ड सेटलमेंट दो नंबर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here