मास्क ना पहनने व लाकडाउन मामले में 26 लोग सहित कुल 80 गिरफ्तार गुटखा मामले में गिरफ्तार दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, न्यायालय में पेशी

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। मास्क ना पहनने व लाकडाउन का उल्लंघन करने सहित कुल 80 लोगों को मंगलवार को पुलिस अभियान चला गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि सोमवार को ही खड़गपुर पुलिस प्रशासन की ओर से माइकिंग कर लोगों को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक व रात 9 से सुबह 5 बजे तक जनता कर्फ्यू का एलान किया था व लाकडाउन के नियम ना मानने, बेवजह इधर उधर घूमने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने व पान गुटखा खा सार्वजनिक जगहों पर थूक फेंकने से कार्रवाई की बात कही गई थी। मंगलवार को खड़गपुर शहर थाना पुलिस शहर भर में अभियान चला मास्क ना पहनने व लाकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि सामूहिक अपराध के मामले में सेक्शन 34 के तहत कुल 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इधर सोमवार को अवैध तरीके से गुटखा रखने के आरोप में गोलबाजार से गिरफ्तार जितेंद्र कुमार गुप्ता व महेश प्रसाद गुप्ता को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया गया। ज्ञात हो कि जितेंद्र का भवानीपुर में घर है जबकि महेश गोलबाजार  के ही रहने वाले हैं खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि सोमवार को सूचना के आधार पर पुलिस गोलबाजार में छापा मार पर 3 बोरा कई कंपनियों के गुटखा जब्त किए गए जो कि 84 किलो का था। पुलिस का कहना है कि बंगाल सरकार ने 7 नवंबर 19 को तंबाकू या निकोटिन जैसे जहरीले पदार्थों से बने गुटखा व पान मसाला के उत्पादन , संरक्षण व बिक्री में एक वर्ष की अवधि के लिए रोक लगा रखी है जिसका उल्लंघन करने के आरोप में जितेंद्र गुप्ता व महेश गुप्ता को गिरफ्तार कर गुटखा जब्त कर लिया गया। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 51बी के तहत मामला दर्ज कर आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *