बारिश ने दिलाई राहत तो जमजमाव से परेशान रहे लोग, वज्रपात से युवक की मौत

 खड़गपुर। खड़गपुर व मेदिनीपुर समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार की सुबह हुई तेज मूसलाधार वर्षा स मौसम सुहाना हो गया व तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। एक ओर जहां लोग गर्मी से बेहाल थे वहीं तेज बारिश के बाद तापमान 36 से घटकर 31 पर आ गया। इधर बारिश के कारण शहर के जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून पूर्व हुई मूसलाधार वर्षा दक्षिणी पश्चिमी हवाओं के राज्य में प्रवेश करने के कारण हो रही है व आने वाले 48 घंटों में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम समेत पूरे दक्षिण बंगाल में भारी बारिश होने की संभावनाएं है।

इधर दांतन थाना इलाके के गोपालबाड़ नामक गांव में वज्रपात की चपेट में आने से शुभदीप दोलूई(26) नामक एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हर रोज की तरह शुभदीप गुरुवार को भी गांव में चल रहे मनरेगा वाले काम में गया था। अचानक काम के दौरान मेघ गर्जना के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद काम पर आए हुए सभी लोग अपना सामान ले वापस घर की ओर जाने लगे। पता चला है कि घर जाने वालों की कतार में शुभदीप सबसे पीछे चल रहा था तभी आसमान से बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया सहकर्मियों ने शुभदीप को तुरंत दांतन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link