पांचबेड़िया में तीन नए कोरोना पाजिटिव, पचपन लोगों का हुआ था रैपिड टेस्ट, शहर में अब तक कुल 22 लोग पाजिटिव हो चुके हैं जिसमें से 8 सक्रिय मामले

खड़गपुर। पांचबेड़िया में मंगलवार की रात आए रिपोर्ट में तीन और लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं । ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही कुल 55 लोगों का रैपिड टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था जिसमें से 15 मामलों के रिपोर्ट लंबित थे पता चला है कि उसमें से तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें “विशिष्ट” भी शामिल है। ज्ञात हो कि बीते सप्ताह पांचबेड़िया के रहने वाले एक रेलकर्मी की मौत के बाद कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसके बाद इलाके को कंटेनमेंट कर दिया गया था उसके बाद परिजनों की सैंपल जांच कराने से बेटा भी कोरोना पाजिटिव पाया गया जिसके बाद प्रशासन ने पांचबेड़िया इलाके में कुल 55 लोगों के रैपिड जांच कराए। स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जांच में तीन कोरोना पाजिटिव आए हैं। इस संबंध में खड़गपुर नगरपालिका के एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड सदस्य शेख हनीफ ने बताया कि कुल 55 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें से उसका भी सैंपल लिया गया था उन्होने बताया कि जो 15 लंबित मामले थे उसमें उसका नाम था हांलाकि उसके पास तीन पाजिटिव होने की जानकारी नहीं है वे खुद रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले रेशमी मेटालिक्स के मैनेजर के बेटे व पत्नी भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसका कोलकाता में इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि बीते दिनों रेशमी मेटालिक्स के अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसका कोलकाता के अस्पताल में इलाज चल रहा था। इधर प्रशासन ने खड़गपुर शहर के इंदा विद्यासागरपुर स्थित उसके घर को कंटेनमेंट जोन ने बदल दिया था लेकिन उसकी पत्नी व बेटा कंटेनमेंट जोन में रहने के बावजूद उस अधिकारी से मिलने के लिए कोलकाता के अस्पताल में पहुंच गए जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें अलग कमरे में रखा व उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उनका भी इलाज उसी अस्पताल में किया जा रहा है। खड़गपुर शहर में अब तक संक्रमितों की संख्या 22 पहुंच गई है। जिसमें से चार की मौत हो चुकी 10 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं व 8 सक्रिय मामले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link