दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेगी, रात 9 से सुबह पांच बजे तक होगा जनता कर्फ्यू, गुटखा खा थूकने पर जुर्माना गुटखा के खिलाफ अभियान में दो गिरफ्तार, पचास किलो से ज्यादा गुटखा जब्त

खड़गपुर। खड़गपुर शहर में दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेगी जबकि आवश्यक दुकानें रात 9 बजे तक खुल सकती है इधर रात 9 से सुबह पांच बजे तक होगा जनता कर्फ्यू इस दौरान आम लोगों को बेवजह घूमने के लिए मना किया गया है। इधर गुटखा खा पान खा सार्वजनिक स्थलों में थूकने पर जुर्माना किया जाएगा तथा मास्क ना पहनकर घूमने पर फाइन किया जाएगा। इस संबंध में खड़गपुर पुलिस प्रशासन की सोमवार  को शहर में माइकिंग करा दिया गया है। ज्ञात हो कि एक जुलाई से पूरे देश भर में अनलाक -2 लागू हो रहा है केंद्र सरकार नियमों में राज्य सरकार को यह छूट दी है कि वे अपने जरुरतो के हिसाब से परिवर्तन कर सकें। इधर खड़गपुर में बढ़ते कोरोना रोगियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दुकान, बाजार के खुलने का समय रखा है। इधर गुटखा विक्रेताओं के खिलाफ सोमवार को शहर के कई हिस्से में धरपकड़ व जब्ती अभियान चलाया। खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने बताया कि गुटखा के खिलाफ चले अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है व पचास किलो से ज्यादा गुटखा जब्त की गई है। जानकारों का मानना है कि गुटखा व पान खा सार्वजनिक जगहों में थूकने से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *