झपाटापुर का युवक निकला पाजिटिव, ट्रेन ड्राइवर व बैंक कर्मचारी भी हुआ पाजिटिव, खड़गपुर नगरपालिका के समक्ष गुरुवार को भाजपा का सड़क अवरोध

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के झपाटापुर में युवक के कोरोना पाजिटिव होने की खबर है जबकि खड़गपुर में कार्यरत ट्रेन ड्राइवर व बैंक कर्मी के भी कोरोना पाजिटिव पाए गए है। स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक झपाटापुर के रहने वाले 34 वर्षीय युवक की तबियत बिगड़ने पर खुद खड़गपुर महकमा अस्पताल में सैंपल जांच के लिए दिया था जिसका रिपोर्ट पाजिटिव आया है उसे अस्पताल में दाखिला करने सहित अन्य प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। ज्ञात हो कि इससे पहले झपाटापुर के एक रेलकर्मी वृद्ध की कोरोना से मौत हो चुकी है। इधर चांग्वाल निवासी ट्रेन ड्राइवर भी कोरोना पाजिटिव निकला है जिसके बाद इलाके में कंटेनमेंट कर दिया गया है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर लाकडाउन के समय खड़गपुर- हावड़ा व खड़गपुर-टाटा सेक्शन में स्पेशल ट्रेन चलाता था ड्राइवर को गुरुवार को शालबनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा जबकि 55 वर्षीय ड्राइवर की पत्नी व दो बेटियों को क्वारेंटाइन किया जाएगा। इधर सीएमई गेट स्थित बैंक के कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव होने की खबर है पता चला है कि कर्मचारी कोलकाता से अपडाउन कर ड्यूटी करता था फिलहाल उसके कोलकाता के अस्पताल में इलाज होने की खबर है जबकि बैंक में आज ताला जड़ दिया गया बैंक के सेनिटाइज होने के बाद ही पुनः खोला जाएगा। इधर पूर्व उपपौरपिता के पाजिटिव आने के बाद भाजपा की ओर से खड़गपुर नगरपालिका के समक्ष गुरुवार को सड़क अवरोध किया जाएगा। भाजपा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष प्रबीर राय का कहना है कि शेख हनीफ के संपर्क में रहने के कारण प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप सरकार सहित अन्य पार्षदों को क्वारेंटाइन में रह जांच कराना चाहिए ताकि आमलोगों के लिए कोई खतरा नहीं हो उन्होने टीएमसी नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण खड़गपुर शहर में कोविड-19 की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *