एसडीओ विधायक सहित कई वीआईपी की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने ली राहत की सांस, पांच अनिर्णित रिपोर्ट ने फिर बढ़ाई पल्स रेट, पांचबेड़िया, सीआर नगर व गोपालनगर कंटेनमेंट जोन में पुलिस ने स्वास्थय कर्मियों से मिल कराए स्वास्थय सर्वे

                            रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुरके एसडीओ वैभव चौधरी, विधायक प्रदीप सरकार सहित कई वीआईपी के सैंपल टेस्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है लेकिन शुक्रवार को भेजे गए सैंपल में पांच सैंपल अनिर्णित रहे हैं जिससे फिर से चिंता की लकीरें खींच गई है। ज्ञात हो कि एसडीओ व विधायक के अलावा एसीएमओएच देबाशीष पाल, जौहर पाल, रबि शंकर पांडे, जगदंबा गुप्ता, असित पाल सहित दस ऐसे लोग है जो कि पूर्व वाइस चेयरमैन शेख हनीफ के संपर्क में आए थे व आज रिपोर्ट निगेटिव आए ज्ञात हो कि इससे पहले एएसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, शेख हनीफ के परिवार के 5 सदस्य के अलावा कई अन्य कोरोना निगेटिव पाए गए थे। स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 70 लोगों का टेस्ट कराया गया था जिसमें से पांच का रिजल्ट पेंडिंग है जबकि आज भी 84 लोग सैंपल दिए जिसमें पांचबेड़िया से आठ लोग है। ज्ञात हो कि कि प्रथम चरण में पांचबेड़िया में कुल 55 लोगों का टेस्ट कराया गया था जिसमें से 15 अनिर्णित मिले थे जिसमें से बाद में शेख हनीफ सहित तीन लोग वाइस चेयरमैन के पॉजिटिव पाए  गए थे। इधर नगरपालिका के आशाकर्मियों को पीपीई किट, सेनिटाइजर, ग्लोव्स व अन्य उपकरण पुलिस प्रशासन की ओर से खड़गपुर शहर थाना परिसर में  दिया गया जिसके बाद पांचबेड़िया, गोपालनगर व टुरीपाड़ा कंटेनमेंट इलाके में जाकर पुलिस प्रशासन ने लोगों के थर्मल स्केनिंग कराए व स्वास्थय संबंधी सर्वे कराए जिसमें खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी शामिल हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link