खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग थाना के विष्णुपुर अंचल में मास्क वितरित करने जाने के दौरान राज्यसभा सांसद मानस भूईंया व उनकी पत्नी विधायक गीता भूईंया को बीजेपी समर्थित गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। यहां तक कि गांव वालों ने उन्हें गांव में घुसने तक नहीं दिया जिसके बाद मजबूर होकर दंपति को वापस लौटना पड़ा। दरअसल विष्णुपुर अंचल में जाने वाले रास्ते में 3 किलोमीटर तक रास्ता इतना खराब है कि वहां हमेशा कीचड़ कादा लगा रहता है जिसे गांव वालों को यातायात में बहुत परेशानी होती है। आरोप है कि मानस भूईंया के लगातार कई वर्ष तक विधायक रहने के बाद भी उन्होंने रास्ते के उन्नयन का कोई काम नहीं किया। इसलिए आज जब वे अपनी पत्नी के साथ इलाके में पहुंचे तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। गांव वालों ने घेराव कर उन्हें गांव के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। जोर जबरदस्ती करने पर पुलिस के साथ गांव वालों की झड़प भी हो गई। बाद में मजबूर होकर नेता दंपत्ति को वापस जाना पड़ा।
Leave a Reply