Home Purba Medinipur पीले रंग का विरल कछुआ बरामद

पीले रंग का विरल कछुआ बरामद

0

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा थाना इलाके के पांशरोल गांव में चंदन पात्रो नामक एक शख्स के तालाब से विरल प्रजाति का एक कछुआ बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक दोपहर में जब चंदन अपने घर के पास स्थित तालाब से मछली पकड़ रहा था उस वक्त जाल में एक पीले रंग का कछुआ भी आ फंसा। चंदन को कछुआ विरल प्रजाति का दिखने पर उसने वन विभाग के अधिकारियों को खबर दी। बाद में अधिकारी आकर कक्षा को बरामद कर विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए अपने साथ ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here