Home crime धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार प्रशांत को तीन दिनों की पुलिस हिरासत, वाहन जब्त खड़गपुर शहर के सुभाषपल्ली का रहने वाला है आरोपी, कई लोगों को लगा चुका है चूना

धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार प्रशांत को तीन दिनों की पुलिस हिरासत, वाहन जब्त खड़गपुर शहर के सुभाषपल्ली का रहने वाला है आरोपी, कई लोगों को लगा चुका है चूना

0

खड़गपुर। धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार प्रशांत सरकार को पुलिस आज अदालत मे पेश किया तो उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया पुलिस एक चौपहिया वाहन जब्त करने में सफल रही है। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर के सुभाषपल्ली का रहने वाला प्रशांत सरकार के खिलाफ लोगों ने सरकारी नौकरी दिलाने व वाहन को धोखाधड़ी से बेचने का आरोप है पुलिस प्रशांत को गिरफ्तार कर रविवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया तो उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पता चला है कि प्रशांत लोगों को ना सिर्फ नौकरी देने के नाम पर ठगता था ड्राइविंग जानने के कारण कई लोगों के वाहन लेकर अवैध तरीके से बेच दिया था पुलिस एक चौपहिया वाहन जब्त करने में सफल रही है। पता चला है कि प्रशांत रसूखदार लोगों के साथ पहचान होने का रौब दिखा लोगों को ठगता था व विश्वकर्मा पूजा के समय सुभाषपल्ली इलाके में सामूहिक भोज का आयोजन करने के अलावा स्थानीय स्कुल के खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता था लोगों को उक्त आयोजन में उसकी भुमिका पर शक है पता चला है कि प्रशांत शादीशुदा है व उसके दो बच्चे भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here