ट्रेक्टर में फंस किसान हुआ क्षत विक्षत, इलाके में शोक दो अऩ्य की रहस्यमय मौत

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी थाना के बालीबांध इलाके में खेत में सिंचाई के दौरान सुभाष पाल(32) नामक किसान की ट्रैक्टर के चक्के में फंस पीसने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुभाष ने अपने खेत में सिंचाई के लिए किराया में ट्रैक्टर लेकर आया था व आज दोपहर सिंचाई के लिए खेत में ले गया था। पता चला है कि सिंचाई के दौरान वह नशे में था जिसके कारण किसी तरह उसकी लूंगी ट्रैक्टर के चक्के में फंस गई जिसके बाद वह भी लूंगी के साथ-साथ चक्के के चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में शोक पसरा हुआ है।

इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना के मावा गांव के रहने वाल रंग पेंटर चिन्मय सिंह(29) की आज सांजवाल काम में आते अचानक मौत हो गई चुन्नी के सहकर्मी राहुल सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गैस के शिकायत की बात बता रहा था आज काम के लिए निकले थे पर सांजवाल पहुंचने के पहले ही उसकी तबियत बिगड़ी उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पता चला है। इधर ट्रेन के धक्के से गोकुलपुर व कसाई हाल्ट के बीच एक बुधिता नामक 85 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई रेल राजकीय पुलिस लालुआटोला गांव की रहने वाली वृद्धा का शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *