Home Uncategorized झाड़ग्राम में वज्रपात से 23 बकरी की मौत

झाड़ग्राम में वज्रपात से 23 बकरी की मौत

0

खड़गपुर। सोमवार दोपहर वज्रपात होने के कारण झाड़ग्राम थाना के लाउड़ियादाम गांव में खेत में चरने गई कुल 23 बकरी की मौत हो गई पता चला है कि स्थानीय परिवार जो कि मुर्गी व बकरी पालन कर जीविका चलाता है उसकी बकरियां मारे जाने के बाद विधायक चूड़मणि महतो ने कहा कि पीड़ितों को क्षतिपूर्ति मिल सके इसकी व्यवस्था की जाएगी। सर्वेश्वर महतो, अनिल महतो का कहना है कि सोमवार की शाम वे लोग बकरी चराने गए थे लेकिन घटनास्थल से थोड़ी दूर रहने के कारण वे लोग बाल बाल बच गए। ज्यादातर बकरी सर्वेश्वर महतो के थे।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here