Home corona कोरोना से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीते 24 घंटे में कुल तीन मौतें, 29 नए कोरोना पाजिटिव

कोरोना से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीते 24 घंटे में कुल तीन मौतें, 29 नए कोरोना पाजिटिव

0

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। कोरोना से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीते 24 घंटे में कुल तीन मौतें, 29 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। ज्ञात हो कि कोरोना की वजह से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल के रहने वाले एक और 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जिससे कोरोना से घाटाल में हुई यह दूसरी मौत है। जानकारी के मुताबिक मृतक प्रवासी मजदूर था व बीते 26 मई को वह बस से मुंबई से वापस घाटाल लौटा था। इधर होम क्वॉरेंटाइन में रहने के दौरान 4 जून को उसकी तबीयत बिगड़ी व उसे घाटाल महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां से संदेह होने पर डॉक्टरों ने तुरंत उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया वहां पर अगले दिन उसका सैंपल जांच के लिए लिया गया बाद में 6 तारीख को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया आखिरकार इलाज के दौरान उसकी जान चली गई फिर नियम के अनुसार कोरोना की वजह से मौत होने के कारण उसका शव घर वालों को ना सौंपते हुए उसका अंतिम संस्कार प्रशासन की ओर से किया गया।इधर पूर्व मेदिनीपुर जिले में दो लोगों की मौत कोरोना के वजह से हुई। जबकि बीते 24 घंटे में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 12 नया मामला सामने आया है जिससे रोगियों की संख्या 190 हो गई है जबकि पूर्व मेदिनीपुर जिले में 17 नए कोरोना पाजिटिव होने से रोगियों की संख्या 161 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here