Home corona बारुईपुर में कार्यरत चंद्रकोणा निवासी पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव, डीआरएम ने चिट्ठी लिख लोगों को किया सतर्क

बारुईपुर में कार्यरत चंद्रकोणा निवासी पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव, डीआरएम ने चिट्ठी लिख लोगों को किया सतर्क

0

खड़गपुर। बारुईपुर में पुलिस विभाग में कार्यरत जवान कोरोना पाजिटिव पाया गया है पता चला है कि मूल निवासी चंद्रकोणा के रहने वाले जवान बीते दिनों अपने घर आए थे जहां से पास के ससुराल गए थे जहां से लौटते समय जवान दुर्घटना ग्रस्त हो गया था जिसके बाद पहले घाटाल महकमा फिर कोलकाता के मुकुंदपुर स्थित मेडिका अस्पता में भर्ती कराया गय़ा था जहां जांच के दौरान कोरोना पाजिटिव पाया गया। इधर जवान के घर व ससुराल को लोगों को क्वारेंटाईन किया गया है जबकि जवान को लेकर अस्पताल जाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर का पता कर रही है पुलिस। इधर खड़गपुर के कंटेनमेंट जोन की अंतिम तारिख शुक्रवार को होने के बाद जोन कंटेनमेंट जोन रहित रहने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि बीते 12 तारिख को जिला प्रशासन ने 15 तारिख तक के लिए बढ़ा दिया था जिसकी अवधि शुक्रवार को समापत हो रही है।

डीआरएम ने चिट्ठी लिख लोगों को किया सतर्क
खड़गपुर रेल मंडल के डीआएम मनोरंजन प्रधान ने पत्र लिखकर रेल इलाके में कोरोना के सिम्पटम वाले लोगों के बारे में रेल प्रशासन को बताने को कहा है। मनोरंजन ने पत्र में कहा है कि चूंकि लाकडाउन खत्म होने की ओर अग्रसर है व रेल सेवाओं में बढ़ोंत्तरी होने के कारण रेल क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो खड़गपुर रेल प्रशासन व अधिकारी को बताएं।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here