पुलिस ने पत्रकारों को बांटे मास्क, सेनिटाइजर

खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना परिसर में पुलिस ने शहर के पत्रकारों को मास्क व सेनिटाइजर बांटे। इस अवसर पर खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने कहा कि पत्रकार अपने जान को जोखिम में डाल काम कर रहे हैं इसलिए पत्रकारों के सुरक्षा को देखते हुए मास्क, सेनिटाइजर, ग्लोव्स, दवा व अन्य सामग्री दी गई। इस अवसर पर खड़गपुर के सीआई मृत्युंजय बनर्जी ने कहा कि कोरोना में पत्रकारों की भुमिका सराहनीय है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी आसिफ सन्नी ने पत्रकारों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। खड़गपुर प्रेस क्लब के सचिव सैकत सांतरा ने कहा कि महामारी के इस दौर में राजनीतिक दल व अन्य लोग पत्रकारों की समस्याओं से अब तक बेफिक्र रहे पुलिस का पत्रकारों के स्वास्थय के लिए सुध लेना प्रशंसनीय है उन्होने कहा कि दूसरे कोरोना योद्धाओं के लिए राज्य व केंद्र सरकार ने कई पहल किए हैं पर पत्रकारों को जान जोखिम में डाल काम करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि बीते दिनों मुंबई में बड़ी संख्या में पत्रकार कोरोना पाजिटिव पाए गए थे हांलाकि अभी तक कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। इधर लाकडाउन के कारण देश भर के अखबारों व मीडिया हाउस की आर्थिक स्थिति खस्ता होने के कारण कई पत्रकारों की नौकरी चली गई है व कई मीडिया कर्मियों के वेतन, भत्ते में भारी कटौती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *