पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना के सात एक्टिव मामले, कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी जारी रहेगी, एटीएम लूट कांड में गिरफ्तारी पुलिस की सफलताःएसपी

                          रघुनाथ/देबनाथ
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिल के एसपी दीनेश कुमार शनिवार की शाम मेदिनीपुर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से मजदूरों के जिले व राज्य में लौटने के कारण मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि वे लोग ऐसी स्थिति से पहले से ही अवगत थे कि लॉकडाउन बढ़ने की दशा में प्रवासी मजदूर घर की ओर पलायन करेंगे जिससे स्थिति बिगड़ सकती है इसलिए एसडीओ व जिले के अन्य बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर पहले ही इस बात की समीक्षा कर ली गई थी व जिला पुलिस इसी उद्देश्य के तहत काम कर रही है। एसपी दीनेश कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में जिले में कुल 7 एक्टिव केस है वह पुलिस यह सुनिश्चित करने में लगी है कि यह संख्या और ना बढ़े। इसलिए बाहर से आने वाले सभी लोगों कि पहचान कर उनका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है व संदेह होने पर उनके प्रॉपर क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की जा रही है। एसपी ने दावा किया कि जिले में मौजूद कंटेनमेंट जोन में पुलिस की ओर से जो होम डिलीवरी की सेवा शुरू की गई थी वह काफी कामयाब रही इसलिए कंटेनमेंट जोन वाले इलाके में यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। इसके अलावा एसपी ने बताया कि सोना चोरी मामले में भी पुलिस तीन लोगों को पकड़ने में कामयाब रही है। बीते दिनों खड़गपुर में हुए एटीएम चोरी की घटना में पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से चार खड़गपुर के ही रहने वाले है जबकि एक अन्य झाड़ग्राम का निवासी है। एसपी दीनेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 4 लाख 19 हजार कैश बरामद किया गया है जबकि कुछ और पैसे इन्होंने अलग-अलग बैंक खातों में जमा कर दिए थे जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि सोमनाथ नामक शख्स इस गैंग को लीड कर रहा था जोकि एटीएम मशीन में पैसे डालने के बारे में जानता था। इन्होंने पूरी प्लान के तहत गैस कटर की मदद से एटीएम में रखे 500 वाले नोट के पूरे स्लॉट को ही काट कर लूट लिया था गैस कटर की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस सराहनीय काम करते हुए 10 दिनों के भीतर ही इस गिरोह तक पहुंचने में कामयाब रही। अदालत में पेश किए जाने के बाद इनको पुलिस रिमांड में भेजा गया है पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link