खड़गपुर। चक्रवाती तूफान आमफान पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा समुद्र तट से लगभग साढ़े 500 किलोमीटर दूर है लेकिन अभी से तूफान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है मंगलवार शाम से जिले के तटवर्ती इलाकों में मौसम परिवर्तन होना शुरू हो गया कई इलाकों में मंगलवार शाम से बारिश भी शुरू हो गई। मौसम विभाग की ओर से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जब तूफान तट से टकराएगी उस वक्त हवाएं 155-165 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी वहीं कई इलाकों में हवाएं 180 किलोमीटर तक भी जा सकती है। मंगलवार सुबह से रामनगर, कांथी, खेजूरी, नंदीग्राम समेत कई इलाकों में प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजने का काम किया जा रहा है।
पूर्व मेदिनीपुर के डीएम पार्थ घोष ने बताया कि अब तक कुल 40 हजार से ज्यादा लोगों को स्कूल, हाल व अन्य राहत कैंपों में पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा तूफान की जानकारी हेतू पुलिस की ओर से कंट्रोल रुम भी बनाया गया है। साथ ही विद्युत दफ्तर, स्वास्थ्य दफ्तर, दमकल विभाग को स्टैंडबाई पर रहने को कहा गया है।इधर पश्चिम में नेवर जिले के दांत इलाके में जो क्वारेंटाइन सेंटर ने उन लोंगो सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है इधर आज खड़गपुर प्रशासन की ओर से भी लोगोंको सतर्क रहने को कहा गया है वह किसी भी तरह की असुविधा होने पर प्रशासन से संपर्क करने को लेकर शहर मे माइकिंग की गई।
Leave a Reply