झाड़ग्राम नगरपालिका के तीन अस्थाई सफाई कर्मी कोरोना पाजिटिव तीनों झाड़ग्राम नगरपालिका इलाके का हैं वाशिंदा, मेछोग्राम के बोड़ोमा अस्पताल ले जाने की तैयारी

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। झाड़ग्राम नगरपालिका के तीन अस्थाई सफाई कर्मी  के रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पाजिटिव आए हैं। पता चला है कि तीनों झाड़ग्राम नगरपालिका इलाके के हैं  व मच्छर मारने वाली दवा के छिड़काव का कार्य बीते कई दिनों से कर रहे थे तीनों को मेछोग्राम के बोड़ोमा अस्पताल ले जाने की तैयारी की खबर है। हांलाकि जिला स्वास्थय विभाग की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही  तीन कोरोना पाजिटिव का केस पाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से झाड़ग्राम जिले को ग्रीन जोन कि सूची से हटाकर आरेंज जोन कि सूची में दाखिल कर दिया गया था हांलाकि झाड़ग्राम शहर इससे अछुता रहा था लेकिन अब तीन नए कोविड रोगी होने से जिले में कोरोना रोगियों की संख्या डबल डिजिट में पहुंचने की कगार पर है व रेड जोन होने व कंटेनमेंट जोन होने का खतरा मंडरा रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले झाड़ग्राम जिले के बिनपुर इलाके का रहने वाला एक शख्स जो कि झाड़ग्राम शहर के जुबिली मार्केट में एक किराने की दुकान पर काम करता था वो शख्स कोरोना पाजिटिव पाया गया था। जानकारी के मुताबिक पीड़ित शख्स झाड़ग्राम शहर से बिनपुर अपने गांव जाना चाहता था लेकिन गांव वालों का कहना था कि शहर में काम करने के कारण बिना जांच किए उसे गांव में प्रवेश करने नही दिया जाएगा जिसके बाद शख्स ने झाड़ग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अपना रक्त जांच के लिए देकर व फिर बिनपुर अपने गांव चला गया जब 9 मई को जांच रिपोर्ट आई तो वह शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके तुरंत बाद पुलिस बिनपुर जाकर उसे व उसके परिवार को बरामद कर पांशकुड़ा के बोड़ोमा  अस्पताल ले गई इधर बिनपुर में उसके घर के आस पास के संपूर्ण इलाके को सैनिटाइज किया गया था वहीं झाड़ग्राम शहर के जुबिली मार्केट को भी सील कर दिया गया व शख्स जिस दुकान में काम करता था उस दुकान के मालिक व उसके परिवार का भी ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया। इसके अलावा जामबनी व झाड़ग्राम ग्रामीण इलाके में भी दो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। जामबनी में तीन वर्ष की बच्ची कोरोना पाजिटिव पाई गई जबकि झाड़ग्राम ग्रामीण इलाके में उड़ीसा से वापस लौटे एक मजदूर में कोरोना पाजिटिव पाया गया जिसके बाद पिछले 24 घंटे में तीन केस आने से झाड़ग्राम जिले को ग्रीन जोन से हटाकर आरेंज जोन में बदल दिया गया है।झाड़ग्राम जिले में मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से जिला प्रशासन चिंतित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *