Home State खड़गपुर में साइबर सेल खोलने की मांग, साइबर क्राइम के प्रति जागरुकता अभियान चलाएगी आईएचआरसी

खड़गपुर में साइबर सेल खोलने की मांग, साइबर क्राइम के प्रति जागरुकता अभियान चलाएगी आईएचआरसी

0

                        रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर।  इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल खड़गपुर की ओर से प्रेम हरि भवन में साइबर क्राइम पर सेमिनार किया गया व प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खड़गपुर में साइबर सेल खोलने की मांग की गई। आईएचआरसी के पब्लिक विभाग के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि आजकल साइबर क्राइम बहुत बढ़ते जा रहे हैं इसलिए साइबर सेल की जरुरत है उन्होने कहा कि भारत में सिर्फ ढ़ाई फीसदी अपराध की शिकायत होती है इसके बावजूद साइबर अपराध के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है उन्होने कहा कि ग्रामीण भारत में इंटरनेट के ग्राहकों में 49 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है व उनलोगों  में साइबर क्राईम में बारे में ज्यादा जागरुकता की जरुरत है। सेमिनार में साइबर क्राईम से बचने के गुर बताए गए। ज्ञात हो कि बीते दिनों अमित मिश्रा के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट से लोगों से पैसे वसूली के प्रयास सामने आए हैं उन्होने बताया कि फिलहाल cybercrime.gov.in में जाकर ठगी के शिकार लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं उन्होने इंटरनेट के माध्यम से डेटा चोरी कर  किसी के बैंक अकाउंट से पैसे की चोरी जैसे अपराध पर अंकुश लगाने पर बल दिया। इस अवसर पर आईएचआरसी के खड़गपुर डिवीजन अध्यक्ष एनसीएस राव, खड़गपुर डिवीजन के यूथ प्रेसीडेंट राहुल शर्मा, समाजसेवी दीपक दासगुप्ता, प्रभाकर राव व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here