केरल से नदिया जा रही बस बालासोर में पुल के नीचे से गिरी छह लोग घायल, पुलिस बस को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है, प्राथमिक चिकित्सा के बाद दूसरे बस से नदिया के लिए रवाना हुए यात्री

                              रघुनाथ/रथिकांत 
खड़गपुर। बालेश्वर जिले के मंगलपुर-नुआगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर केरल के आलमपुरा से पश्चिम बंगाल के नदिया जा रही श्रमिकों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह घायल हो गए. बस में 37 यात्री सवार थे. सभी घायलों को बालेश्वर मुख्य अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के बाद शाम छह बजे पुनः दूसरे बस से श्रमिकों को नदिया के लिए रवाना किया गया। शिल्पांचल थाना के रोमुणा गेलोई पुलिस फांड़ी के प्रभारी धीरेंद्र कुमार महपात्रो ने बताया कि बस चालक से पूछताछ की जा रही है व बस को जब्त किया गया है। पता चला है कि सुबह सवा तकरीबन सवा छह बजे घटना उस वक्त घटी जब हल्की बारिश हो रही थी व चालक को नींदं आने से अनियंत्रित होकर 25 फुट नीचे ब्रिज में गिर गया। क्रेन की सहायता से बस को रेस्क्यु किया गया। चश्मदीदों का कहना है कि यात्री बाल बाल बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पता चला है क ये सभी श्रमिक केरल में राजमिस्त्री का काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *