रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। वेतन कटौती, छंटाई व समय पर वेतन ना मिलने सहित कई मुद्दों को लेकर शनिवार को खड़गपुर बिग बाजार के कर्मियों ने आंदोलन किया। ज्ञात हो कि बिग बाजार में लगभग 240 कर्मचारी है लाकडाउन के कारण सिर्फ ग्रोसरी डिपार्टमेंट खुले है जबकि बाकी बंद है। वेतन ना मिलने का आरोप लगा आज बिग बाजार के हाउस कीपिंग, सुरक्षा व एफबीएलआर से जुड़े लगभग 50 कर्मियों ने सुबह आधा घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद काम मे चले गए। डिस्ट्रिक्ट लेबर कमिशनर बिटन दे का कहना है कि बिग बाजार प्रबंधन से इस विषय पर बातचीत हुई है व जल्द ही समस्या के सुलझने की उम्मीद है। आईएनटीटीयूसी नेता देबाशीष चौधरी का कहना है कि ग्रोसरी में ही प्रतिदिन चार से पांच लाख रु की बिक्री हो रही है फिर वेतन कटौती या देरी समझ से परे है उन्होने कहा कि वे लोग मजदूरों के साथ है जबकि एटक नेता वी शेषगिरि राव का कहना है कि कुछ कर्मियों की छंटनी की योजना है जिसका वे लोग विरोध करते हैं उन्होने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता नारेबाजी चलता रहेगा मजदूरों के आंदोलन में सभी युनियन व श्रमिक साथ है। बिग बाजार कैंपस में हुए आंदोलन में स्थानीय टीएमसी पार्षद ए पूजा भी शामिल हुई। ज्ञात हो कि लाकडाउन के कारण बिग बाजार के कई श्रमिकों के पास भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है पता चला है कि बिग बाजार के अन्य युनिटों की भी यही हाल है।
Leave a Reply