Home railway विधायक कार्यालय की बिजली काटने पहुंची रेल, विधायक ने किया विरोध, भाजपा ने विधायक को किया कटाक्ष

विधायक कार्यालय की बिजली काटने पहुंची रेल, विधायक ने किया विरोध, भाजपा ने विधायक को किया कटाक्ष

0

खड़गपुर।  रेल्वे प्रशासन की ओर से खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन व विधायक प्रदीप सरकार के ऑफिस से बिजली कनेक्शन काटने मंगलवार को गई थी पर विधायक  व समर्थकों के विरोध के कारण कनेक्शन काटे बिना ही लौट गए । आरोप है कि खड़गपुर शहर के बीएनआर इलाके में बनाए गए ऑफिस में रेल्वे की बिजली इस्तेमाल करके ही लाइट पंखे व एयर कंडीशनर चलाया जाता है। इसके अलावा ऑफिस से सटे रेल इलाके में ही एक पार्क बनाया गया है उसमें भी कई लाइटें लगाई गई है एवं उनका संचालन भी रेल्वे की बिजली से ही किया जाता है। खबर है कि प्रदीप सरकार ने रेल के  वरिष्ठ अ‍धिकारी को फोन कर कहा कि अगर रेल्वे की ओर से यह कदम उठाया गया तो माहौल बिगड़ने पर उसकी जिम्मेदार सिर्फ रेल्वे प्रशासन होगी। बाद में मीडिया से बात करते हुए प्रदीप सरकार ने कहा कि कोरोना  संकट की घड़ी में जब रेल व नगर पालिका को मिलकर काम करना चाहिए ऐसे में  कुछ रेल अधिकारी घरों को तोड़ने व पार्टी कार्यालयों का कनेक्शन काटने जैसा गैर जिम्मेदारना हरकत कर रहे है।  इधर रेल्वे प्रशासन की ओर से कहा गया कि कार्यवाही को लेकर प्रक्रिया जारी है।  भाजपा नेता प्रेमचंद झा ने पत्रकार सम्मेलन कर

चेयरमैन के कार्यालय में अवैध ढंग से विद्युत कनेक्शन को लेकर सवाल खड़ा किया है इसके अलावा वार्ड नंबर तेरह के टी एमसी पार्षद पर पैसे लेकर रेल की जमीन को अवैध ढंग से बेचने का आरोप लगाया है ज्ञात हो कि मंगलवार को रेल वार्ड नं 13 में अवैध ढंग से बने  बने तीन घरों को ढहा दिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here